दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार होली सबसे बड़े त्यौहार में से एक है। होली त्यौहार को हर कोई धूम धाम से मनाता है।और कुछ दिन बाद होली आने वाला है इस लिए हम आप के लिए इस पोस्ट में बेस्ट होली शायरी लेकर आये है ताकि आप इन शायरी के माधयम से अपने दोस्त या परिवार वाले को विश कर सकते है। इस पोस्ट में आप को मिलेंगे holi shayari in Hindi, holi shayari image,holi shayari with images तो जरूर आप इस आर्टिकल को पढ़िए और परिवार और फ्रेंड्स के साथ मिल कर होली का त्यौहार मनाइए।
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहारहोली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी रंगों की ये बरसात याद रहेगी आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ रहेगीहोली है और धूम मची है भांग की खुमारी छाई है तन में मस्ती, मन में मस्ती फागुन की मस्ती सब ओर छायी है..आज मुबारक, कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक हैप्पी होलीदिलों को मिलाने का मौसम है, दूरियाँ मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम हैहवाओ के साथ अरमान भेजा है, NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है, फुरसत मिले तो कबूल कर लेना, हमने आपको सबसे पेहले, होली का रंग भेजा है।रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी, रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी, कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLIलाल रंग आपके गालों के लिए काला रंग आपके बालों के लिए नीला रंग आपकी आँखों के लिए पीला रंग आपके हाथों के लिए गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए सफ़ेद रंग आपके मन के लिए हरा रंग आपके जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ… होली की हार्दिक शुभकामनायेंपूनम का चाँद रंगों की डोली चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भर दे सबकी झोली मुबारक हो आपको ये होलीलम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी अभी से बधाई ले लो वरना फिर यह बधाई आम हो जाएगी Happy Holiकबीर जी ने कहा था काल करे सो आज कर आज करे सो अब नेटवर्क डाउन हो जायेगा फिर विश करेगा कब,,इसीलिए हैप्पी होली इन एडवांस